सड़क, पुल का शिलान्यास करेंगे
गढ़वा (लातेहार) : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश मंगलवार को यहां सड़क, पुल का शिलान्यास करेंगे. श्री रमेश सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से नगरउंटारी पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से खरौंधी जायेंगे. डोमनी बराज योजना का शिलान्यास करेंगे. फिर केतार–कांडी पथ का शिलान्यास करेंगे. नवनिर्मित खरौंधी प्रखंड कार्यालय भवन का भी उदघाटन करेंगे. धमनी […]
गढ़वा (लातेहार) : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश मंगलवार को यहां सड़क, पुल का शिलान्यास करेंगे. श्री रमेश सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से नगरउंटारी पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से खरौंधी जायेंगे.
डोमनी बराज योजना का शिलान्यास करेंगे. फिर केतार–कांडी पथ का शिलान्यास करेंगे. नवनिर्मित खरौंधी प्रखंड कार्यालय भवन का भी उदघाटन करेंगे. धमनी पुल का शिलान्यास करने के बाद श्री रमेश नगरउंटारी में आमसभा को संबोधित करेंगे.नेत्र चिकित्सा कैंप का उदघाटन : जयराम रमेश सुबह 10.30 बजे लातेहार बहुउदेश्यीय भवन (धर्मपुर) में नेत्र चिकित्सा कैंप का उदघाटन करेंगे.