19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में आंधी तूफान की वजह से 3 लोगों की मौत, मंत्री मिथलेश ठाकुर ने दी सहयोग राशि

कल गढ़वा में आए तूफान की वजह से एक बांस का पेड़ गिर गया जिससे 3 लोगों की मौत हो गयी. इस मौत पर मंत्री मिथलेश ठाकुर ने संवेदना व्यक्त की थी और निजी कोष से 10-10 हजार रुपये की सहयोग राशि दी

गढ़वा : गढ़वा में रविवार को आये तेज तूफान में गढ़वा थाना क्षेत्र के महुलिया गांव के बरवाही टोला में बांस के गिर जाने से तीन लोगों की हुई मौत पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. मंत्री श्री ठाकुर ने तत्काल अपने निजी कोष से मृतक राजेन्द्र भुइयां, मनेजर राम एवं फेकन भुइयां के परिजनों को 10-10 हजार रु की सहयोग राशि दी है.

जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर परिजनों को यह सहयोग राशि दी. उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए सभी सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. मंत्री श्री ठाकुर ने उपायुक्त रमेश घोलप एवं सीओ मयंक भूषण को सरकारी प्रावधान के तहत सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर व आर्यन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें