इकेवाइसी करने में लाभुकों से लिये जा रहे हैं 30-30 रुपये

इकेवाइसी करने में लाभुकों से लिये जा रहे हैं 30-30 रुपये

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:17 PM

डंडई. डंडई प्रखंड के जरदे गांव के जन वितरण प्रणाली दुकानदार रामदेव राम इकेवाइसी के नाम पर प्रत्येक लाभुकों से 30-30 रुपये वसूल रहा है. लाभुक राजू भुईयां, राजेश्वर विश्वकर्मा, राजा राम भुईयां, बेबी देवी, मुंशी भुईयां, राम्याय भुईयां सहित अन्य ने बताया कि डीलर प्रत्येक राशन कार्डधारी स इकेवाइसी के नाम पर 30 रु ले रहा है. जब इसका विरोध करते हैं, तो इकेवाइसी नहीं किया जाता है. लाभुकों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के द्वारा दिया गया झोला में भी 10-10 रु कार्डधारियों से लिया गया है. साथ ही चना दाल वितरण में प्रति पैकेट पांच रु लिया गया है. अन्य लाभुको ने बताया कि डीलर राशन में भी कटौती करता है. प्रति राशन कार्ड पर 50 ग्राम प्रति एक किलो राशन काट कर दिया जाता है. आरोप गलत है : डीलर डीलर रामदेव राम ने कहा कि इकेवाइसी के लिए कुछ लाभुकृ 20 तो कुछ 25 रु दे रहे हैं. जो नहीं दे रहे हैं, उनका भी इकेवाइसी हो रहा है. वहीं राशन में कटौती के विषय में कहा कि प्रखंड के सब डीलर राशन में कटौती कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का झोला लाने में खर्चा हुआ था, इसी वजह से पांच रु प्रति झोला लिया है. जांच कर कार्रवाई होगी : यशवंत नायक इस मामले में प्रभारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी यशवंत नायक ने कहा कि दो-तीन दिन पूर्व ही सभी डीलरों के साथ बैठक कर हिदायत दी गयी थी कि राशन में इकेवाइसी करने में किसी भी लाभुकों से पैसे नहीं लेना है. न ही राशन में कटौती करना है. इस मामले में जांच कर डीलर पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version