सात साल में भी नहीं बना 30 बेड का अस्पताल
सात साल में भी नहीं बना 30 बेड का अस्पताल
प्रखंड के सरकोनी पंचायत के सतबहिनी में पिछले सात वर्षों से बन रहा अस्पताल भवन आज भी अधूरा है. इसका शिलान्यास आठ अप्रैल 2018 को सांसद विष्णु दयाल राम व विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया था. अस्पताल भवन का निर्माण शुरू होने पर लोगों में यह विश्वास जगा था कि अब उन्हें इलाज के लिए कांडी व गढ़वा नहीं जाना पड़ेगा. शिलान्यास करते हुए विधायक ने संवेदक से कहा था कि तय समय के अंदर अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा होना चाहिए. पर सात वर्ष बाद भी अस्पताल का निर्माण कार्य करीब 12 से 15 प्रतिशत तक बाकी है. बीच में अस्पताल का निर्माण कार्य बंद हो गया था. भाजपा नेता विनोद प्रसाद, समाजसेवी शशांक शेखर, ग्रामीण संजय प्रसाद, नरेश प्रसाद साह, मनोज पाठक, कृपा गुप्ता व बसंत राम ने कहा कि केवल ठेकेदारी के लिए अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. इसलिए इसमें देर हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है