श्री बंशीधर नगर में लगी 51 में से 30 जलमीनार बेकार

श्री बंशीधर नगर में लगी 51 में से 30 जलमीनार बेकार

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 2:34 PM

श्री बंशीधर नगर पंचायत विभिन्न वार्डों में लगभग 51 जलमीनार लगायी गयी है. इनमें से 30 बेकार हो गयी है. नगर पंचायत की ओर से करोड़ों रुपये खर्च कर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में लगभग 51 जलमीनार लगाये गये थे. साथ ही उक्त जलमीनार से शहर में लगभग 30 घरों में नल से जल उपलब्ध कराया जाना था. पर बड़ी संख्या में जलमीनार के खराब होने के कारण लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है. लोग पानी के लिये इधर-उधर भटक रहे हैं. शहर की हृदयस्थली गोसाईबाग मुंडन घाट, गर्ल्स हाईस्कूल, थाना के निकट एवं स्टेट बैंक के पास लगी जलमीनार बिन पानी की है. जबकि यह इलाका भीड़ भाड़ वाला है. उधर गर्ल्स हाई स्कूल के पास लगी जलमीनार से आज तक एक बूंद पानी नहीं मिला है. हाईस्कूल में लगभग 800 छात्राएं हैं. सूत्र बताते हैं कि पांच वर्षों तक जलमीनार की देखभाल कर लोगों को पानी उपलब्ध कराने का प्रावधान है. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. इस संबंध में नगर पंचायत प्रबंधन का कहना है कि जो जलमीनार खराब है, उसे दुरुस्त कराया जा रहा है. खराब मोटर को दुरुस्त कराने भेजा गया है. जल्द ही जलमीनार चालू करा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version