रामगढ़ में पहले से सुलग रहे थे कई मामले

भभुआ/रामगढ़ : मंगलवार को दो युवकों को हिरासत में लिये जाने के बाद मचे बवाल के पहले भी कई मामले सुलग रहे थे. सूत्रों की मानें तो सीएमआर के बकाया चावल का पैसा, बिजली को लेकर सख्ती व एक–दूसरे से आगे निकलने की राजनीति भी इस घटना के पृष्ठभूमि है. मंगलवार को जिस तरह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2013 1:42 AM

भभुआ/रामगढ़ : मंगलवार को दो युवकों को हिरासत में लिये जाने के बाद मचे बवाल के पहले भी कई मामले सुलग रहे थे. सूत्रों की मानें तो सीएमआर के बकाया चावल का पैसा, बिजली को लेकर सख्ती एकदूसरे से आगे निकलने की राजनीति भी इस घटना के पृष्ठभूमि है.

मंगलवार को जिस तरह से एक छोटे से मामले को बड़ा रूप ले लिया. वह कही कही पहले से राख के नीचे दबी आग पर हवा देने का काम किया. गौरतलब है जिले में धान से चावल बनाने के लिए बड़ी मात्र में धान राइस मिलरों को दिये गये थे.

जो कि वापस नहीं किया जाने के कारण राइस मिलरों पर सरकार का करोड़ों रुपया बकाया था और इसकी वसूली के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए राइस मिलरों के खिलाफ वारंट से लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी. यही नहीं प्रशासन ने मील को सील करने और नीलामी की कार्रवाई की ओर बढ़ रहा था.

पिछले दिनों डीएम के नेतृत्व में रामगढ़ एवं नुआंव में पांच राइस मिलरों के यहां छापेमारी एवं राइस मिल को सील भी किया गया था. इसे लेकर राइस मिलरों में प्रशासन के प्रति गुस्सा जगजाहिर है.

कभी बिजली की राजधानी कहे जाने वाले रामगढ़ में सौ में छह लोग ही बिजली बिल का भुगतान करते हैं. ऐसे में रामगढ़ की बिजली काटने या फिर सख्ती से बिल वसूले जाने का टास्क मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन को दिया था बिजली में कमी एवं बिल में सख्ती से भी लोगों में खासा आक्रोश दिखा.

शुरू हुई राजनीति

मंगलवार को रामगढ़ में हुए बवाल पर जिले की राजनीति गरमा गयी है. आरटीपीएस काउंटर से गिरफ्तार युवकों को निदरेष बताते हुए राजद सरकार एवं डीएम पर हमला बोल रहा है. इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने में जुटी तो दूसरी राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे मामले को विधानसभा में उठाने की बात कह रहे हैं.

भगवानपुर थाने पर रात भर डटे रहे राजद कार्यकर्ता

मंगलवार हुए बवाल के बाद गिरफ्तार किये गये सांसद के पुत्र अजीत सिंह एवं मालती गुप्ता सहित दस लोगों को प्रशासन ने भगवानपुर थाने रखी थी. इसकी सूचना मिलते ही राजद कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भगवानपुर थाने पर इक्कठा हो गये और रात भर थाने में हो रही गतिविधि पर पलपल जानकारी लेते रहे और आगे की कार्रवाई के लिए आलाकमान के निर्देश का इंतजार करते रहे.

सुबह होते ही भेजा गया जेल

भगवानपुर थाने में रात गुजारने के बाद गिरफ्तार सभी 10 लोगों को पुलिस ने बुधवार की सुबह जेल भेज दिया. बुधवार की दोपहर राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे सहित राजद नेताओं का प्रतिनिधि मंडल भभुआ मंडल कारा में बंद मालती गुप्ता एवं अजीत सिंह समेत दसों लोगों से मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version