मनरेगा मजदूर की महाराष्ट्र में मौत, शोक
खरौंधी (गढ़वा) : खरौंधी प्रखंड के चौरिया गांव का मनरेगा मजदूर राजदेव बैठा(40) की मौत महाराष्ट्र में एक प्लांट के ऊपर से गिरने से हो गयी. शुक्रवार को मृतक का शव चौरिया पहुंचने पर परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया.... मौके पर बीडीओ मनोज कुमार ने पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना और […]
खरौंधी (गढ़वा) : खरौंधी प्रखंड के चौरिया गांव का मनरेगा मजदूर राजदेव बैठा(40) की मौत महाराष्ट्र में एक प्लांट के ऊपर से गिरने से हो गयी. शुक्रवार को मृतक का शव चौरिया पहुंचने पर परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया.
मौके पर बीडीओ मनोज कुमार ने पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना और सरकारी सुविधा देने का आश्वासन दिया. समाचार के अनुसार राजदेव बैठा छह माह पूर्व मनरेगा योजना से चौरिया में पंडा नदी से नटवा डैम तक एवं नंदू सिंह के घर से आहर तक सड़क निर्माण कार्य में बतौर मजदूर काम किया था. उसे उसकी मजदूरी नहीं मिली थी. पैसे की तंगहाली के कारण वह महाराष्ट्र के एक प्लांट में काम करने चला गया. जहां बुधवार को काम करने के दौरान हुई दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी.
शुक्रवार को उसका शव पहुंचने के बाद बीडीओ मनोज कुमार ने मृतक की पत्नी सोहागी देवी को सांत्वना दी. साथ ही डीलर को 50 किलो चावल देने का निर्देश दिया. बीडीओ ने विधवा पेंशन, इंदिरा आवास व पारिवारिक लाभ योजना के तहत मिलनेवाली सुविधा देने का आश्वासन भी दिया. इधर ग्रामीणों ने मृतक के पुत्र आदित्य बैठा को मनरेगा कर्मी के रूप में नियुक्त करने की मांग बीडीओ से की.
