एक महीने में दूसरी बार जलाया गया ट्रक
रंका(गढ़वा) : गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग पर एक महीने के अंदर दूसरी बार बॉक्साइट ट्रक को जलाने की आज घटना घटी. करीब 10-15 की संख्या में उग्रवादी सोमवार के भोर से ही अपने चिह्न्ति ट्रक को जलाने के लिए रंका थाना क्षेत्र के गुलरिया ढोढ़ा के पास घात लगाये हुए थे. करीब चार बजे जैसे ही ट्रक […]
रंका(गढ़वा) : गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग पर एक महीने के अंदर दूसरी बार बॉक्साइट ट्रक को जलाने की आज घटना घटी. करीब 10-15 की संख्या में उग्रवादी सोमवार के भोर से ही अपने चिह्न्ति ट्रक को जलाने के लिए रंका थाना क्षेत्र के गुलरिया ढोढ़ा के पास घात लगाये हुए थे. करीब चार बजे जैसे ही ट्रक वहां पहुंचा, उन्होंने पहले फायरिंग कर बॉक्साइट ट्रक को रोका.
इसके बाद उसमें आग लगा दी. इसके पूर्व उन्होंने चालक चंदन चंद्रवंशी एवं खलासी उदय भुइयां को गाड़ी के केबिन में ही बंद कर जलाने का प्रयास किया. यद्यपि दोनों किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे. इस प्रयास में चालक चंदन के दोनों पांव जल गये हैं. चंदन रंका का तथा उदय भुइयां रंका थाना क्षेत्र के दौनादाग गांव का रहनेवाला है. इस घटना के बाद इस मार्ग पर प्रतिदिन बॉक्साइट ढोनेवाले ट्रक चालकों में काफी दहशत है.
बकौल चंदन उग्रवादी अपने साथ पहले से केरोसिन तेल लेकर खड़े थे. उन्होंने उग्रवादियों की फायरिंग के बाद जैसे ही गाड़ी को रोका, उग्रवादियों ने ट्रक पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. ट्रक पांकी थाना के संजय श्रीवास्तव की बतायी जाती है. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अशोक मंडल ने स्थिति का जायजा लिया.
इसके पूर्व घटना की सूचना मिलने पर गढ़वा से दमकल वहां पहुंचा और गाड़ी को बुझाया. लेकिन गाड़ी का अधिकांश हिस्सा पहले ही जल चुका था. विदित हो कि एक महीना पहले ही इसी तरह टीपीसी-2 के जोनल कमांडर रोशनजी ने अपने दस्ता के साथ गुलरिया ढोढ़ा के पास ही बॉक्साइट ट्रक को जलाया था. यद्यपि रोशनजी गिरफ्तार हो चुका है. लेकिन रोशन की गिरफ्तारी के बाद भी ट्रक जलाये जाने की घट2ना से चालकों में दहशत है.