नियुक्ति में आरक्षण की विसंगतियां सुधारें

गढ़वा : आजसू नेता सूरज कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति 2013 की दूसरी सूची जारी करने के पूर्व आरक्षण की विसंगतियों को सुधारने का आग्रह किया है. पार्टी के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री गुप्ता ने कहा कि दूसरी सूची जारी होती है, तो आरक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 8:13 AM
गढ़वा : आजसू नेता सूरज कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति 2013 की दूसरी सूची जारी करने के पूर्व आरक्षण की विसंगतियों को सुधारने का आग्रह किया है. पार्टी के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री गुप्ता ने कहा कि दूसरी सूची जारी होती है, तो आरक्षण रोस्टर का पालन शत-प्रतिशत नहींहो पायेगा.
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में मेधा अंक को ध्यान में रखते हुए सूची जारी किये जाने की जरूरत है. गढ़वा जिला का मेधांक न्यूनतम कट ऑफ मार्क्‍स के अनुसार अनारक्षित श्रेणी 65.18 और आरक्षित क्षेणी अजा 59.82, अजजा 61.84 तथा पिछड़ा वर्ग 63.58 प्रतिशत है. दूसरी सूची में कट ऑफ मार्क्‍स नीचे आने पर अनारक्षित कोटि में 65.18 से 62 लाने पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को लाभ होगा.
जबकि पिछड़ा, दलित एवं आदिवासी प्रथम सूची में ही 65.17 से 63 प्रतिशत अंक लाकर अपने आरक्षित कोटे में ही रह जायेंगे. इसलिए इस पर गहनता से ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आरक्षण के रोस्टर में यदि पिछड़ा, दलित एवं आदिवासियों का हक मारा गया, तो आंदोलन चलाया जायेगा. इसको लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में आजसू नेत्री अर्चना प्रकाश, मो नेसार, अनिल चौह्वान, देवदास प्रजापति, चिंता देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version