profilePicture

रक्तदान कर बच्चे की जान बचायी

गढ़वा : एनिमिया पीड़ित चार साल के रोहित कुमार नामक बच्चे को जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा अस्था के गौतम कुमार ने एक यूनिट बी–पॉजिटिव रक्तदान कर बच्चे की जान बचायी. वहीं संस्था के रिंकू कुमार ने भी गढ़वा ब्लड बैंक को ए–पॉजिटिव एक यूनिट रक्तदान किया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 1:32 AM

गढ़वा : एनिमिया पीड़ित चार साल के रोहित कुमार नामक बच्चे को जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा अस्था के गौतम कुमार ने एक यूनिट बीपॉजिटिव रक्तदान कर बच्चे की जान बचायी. वहीं संस्था के रिंकू कुमार ने भी गढ़वा ब्लड बैंक को पॉजिटिव एक यूनिट रक्तदान किया.

संस्था के अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने कहा कि संस्था का गठन जबसे गढ़वा में हुआ है, तबसे अब तक दर्जनों लोगों को रक्तदान कर उनकी जान बचायी गयी है. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्त की कमी से किसी को मरने नहीं दिया जायेगा. इस मौके पर आस्था के कौशल कुमार, राकेश गुप्ता, डॉ आशीष कुमार, डॉ अभिनीत विश्वास, आलोक कश्यप उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version