24 से लगेगा मेगा लोक अदालत
गढ़वा. झालसा के तत्वावधान में स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में 24 फरवरी से 28 फरवरी तक मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकार से सचिव केके शुक्ला ने बताया कि उक्त मेगा लोक अदालत में सभी तरह के समझौता योग्य मामलों का निष्पादन किया […]
गढ़वा. झालसा के तत्वावधान में स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में 24 फरवरी से 28 फरवरी तक मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकार से सचिव केके शुक्ला ने बताया कि उक्त मेगा लोक अदालत में सभी तरह के समझौता योग्य मामलों का निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस मेगा लोक अदालत को लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोक अदालत के दौरान अधिक से अधिक वादों को निष्पादन कराने के लिये अभी से ही तैयारी की जा रही है. इसमें सभी वर्ग के लोगों से सहयोग की अपील की गयी है.