रमना(गढ़वा) : रमना थाना के करचा के ग्रामीणों ने स्थानीय डीलर पर नियमित रूप से खाद्यान्न नहीं बांटने, बीपीएल सूची में नाम होने के बावजूद खाद्यान्न नहीं देने तथा लाभुकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने इस संबंध में बीडीओ से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
इसके आलोक में बीडीओ सच्चिदानंद महतो ने बुधवार को जनवितरण प्रणाली की दुकान क ा औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शिकायत के आलोक में बीडीओ श्री महतो ने नागो देवी को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही उन्होंने लाभुकों को नियमित रूप से राशन देने एवं उनके साथ अच्छा व्यवहार करने की चेतावनी दी. निरीक्षण के दौरान उप प्रमुख अखिलेश 2पासवान भी उपस्थित थे.