चलने लायक नहीं रहा स्टेशन मार्ग

मेराल(गढ़वा) : मेराल रेलवे स्टेशन पथ पूरी तरह से जजर्र हो गया है. इसके कारण यात्रियों को इस मार्ग से आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है. साथ ही हमेशा दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. विदित हो इस मार्ग से दर्जनों गांव के लोग ट्रेन पकड़ने के लिए प्रतिदिन आते हैं तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 4:17 AM
मेराल(गढ़वा) : मेराल रेलवे स्टेशन पथ पूरी तरह से जजर्र हो गया है. इसके कारण यात्रियों को इस मार्ग से आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है. साथ ही हमेशा दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. विदित हो इस मार्ग से दर्जनों गांव के लोग ट्रेन पकड़ने के लिए प्रतिदिन आते हैं तथा ट्रेन से उतर कर अपने गांव जाते हैं.
लेकिन इस मार्ग के पूरी तरह से टूट जाने तथा जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने से काफी परेशानी होती है. विशेष कर रात में अंधेरे में इस मार्ग से गुजरने में ज्यादा परेशानी होती है. विदित हो कि मेराल ग्राम स्टेशन तक प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बॉक्साइट ट्रक गुजरती है. इससे सरकार को अच्छा-खासा राजस्व मिलता है. साथ ही इस स्टेशन से होकर मङिाआंव तक पथ जाता है. इसके बाद भी प्रशासन की ओर से इस मार्ग को बनाने के लिए कोई पहल नहीं की
गयी है.

Next Article

Exit mobile version