बच्चों को दी गयी कानून की जानकारी

गढ़वा. बाल संरक्षण इकाई गढ़वा, झालसा, यूनिसेफ व महिला सामाख्या सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. राज्य कार्यक्रम समन्वयक त्रिभुवन शर्मा के नेतृत्व उमवि नवादा, रामवि चिरौंजिया, रामवि लगमा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मेराल, बालिका मवि मेराल, उवि सोह, कगावि हंसकेर में बच्चों को बाल अधिकार कानून की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 7:03 PM

गढ़वा. बाल संरक्षण इकाई गढ़वा, झालसा, यूनिसेफ व महिला सामाख्या सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. राज्य कार्यक्रम समन्वयक त्रिभुवन शर्मा के नेतृत्व उमवि नवादा, रामवि चिरौंजिया, रामवि लगमा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मेराल, बालिका मवि मेराल, उवि सोह, कगावि हंसकेर में बच्चों को बाल अधिकार कानून की जानकारी दी गयी. बच्चों को उनके अधिकार, बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम, बाल मजदूर प्रतिशेध अधिनियम, लैंगिक अपराध आदि की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि बच्चों को हिंसा को चुपचाप नहीं सहना चाहिए, बल्कि इसके बारे में माता-पिता व अभिभावकों को जरूर बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि छेड़खानी हो, तो इसका विरोध करें और आवाज उठायें. इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अशोक नाय ने कहा कि बाल संरक्षण इकाई में माता-पिता, स्वयंसेवी संगठन, बुद्विजीवी लोग बच्चों से संबंधित मामले को दर्ज करा सकते हैं. इस मौके पर परीवीक्षा पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार,संजय कुमार ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version