जागरूकता रैली निकाली गयी
21जीडब्ल्यूपीएच1- रैली को रवाना करते सिविल सर्जनगढ़वा/मझिआंव. 22 फरवरी से 24 फरवरी तक चलनेवाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर रोटरी क्लब ऑफ गढ़वा की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी. शहर के मझिआंव मोड़ से निकाली गयी रैली अस्पताल परिसर जाकर समाप्त हो गयी. इस दौरान 0-5 वर्ष तक के बच्चों को बूथ पर ले […]
21जीडब्ल्यूपीएच1- रैली को रवाना करते सिविल सर्जनगढ़वा/मझिआंव. 22 फरवरी से 24 फरवरी तक चलनेवाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर रोटरी क्लब ऑफ गढ़वा की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी. शहर के मझिआंव मोड़ से निकाली गयी रैली अस्पताल परिसर जाकर समाप्त हो गयी. इस दौरान 0-5 वर्ष तक के बच्चों को बूथ पर ले जाकर पोलियो की खुराक देने की अपील की गयी. रैली का उदघाटन सिविल सर्जन डॉ राणा जितेंद्र प्रताप सिंह ने झंडी दिखा कर की. इस अवसर पर रोटरी क्लब के अजय साहू, नगर पंचायत प्रतिनिधि संतोष केसरी आदि उपस्थित थे. इधर मझिआंव संवाददाता के अनुसार मझिआंव में भी पल्स पोलियो अभियान को लेकर राजकीय मवि मझिआंव के प्रधानाध्यापक अच्युतानंद तिवारी के नेतृत्व में शिक्षकों एवं छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली. इसमें शिक्षक विनोदानंद त्रिपाठी, जितेंद्र प्रसाद, उमेश कुमार, विजय सिंह आदि उपस्थित थे.