नगरऊंटारी (गढ़वा) : स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव के नगरगढ़ स्थित आवास पर इफ्तार का आयोजन किया गया. इफ्तार में पूरे भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र सहित जिला मुख्यालय से गण्यमान्य लोगों ने शिरकत की.
इफ्तार में अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार, राजद नेता डॉ यासीन अंसारी सहित 3000 से अधिक लोग उपस्थित हुए. इस मौके पर विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि इफ्तार आपसी भाईचारा को बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि रमजान के पाक माह में रोजेदारों को दावत देना पुण्य का कार्य है.
डॉ यासीन अंसारी ने इफ्तार के बाद जिलावासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए वहां पहले प्रेम व भाईचारा है. राजनीति बाद की चीज है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि एक टाट पर बैठ कर इफ्तार में शामिल होने से समानता की भावना पैदा होती है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने कहा कि इफ्तार से सामाजिक विद्वेष मिटता है तथा आपस में प्रेम बढ़ता है.
इफ्तार में शामिल रोजेदारों ने रोजा खोलने के बाद नमाज अता की. युवा सेनाध्यक्ष दीपक प्रताप देव के देख रेख में आयोजित इफ्तार पार्टी में पूर्व सदर सल्लाउद्दीन खां, तसलीम खां, शमीम खां, राजेश प्रताप देव, श्याम सुंदर राय, रुपेश कुमार, सुधीर प्रसाद, सुशील प्रसाद, नीरज जायसवाल, झाविमो नेता सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल सहित भारी संख्या में रोजेदार उपस्थित थे.