अस्पताल में फैली गंदगी पर जतायी नाराजगी

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार निरीक्षण किया गढ़वा : उपायुक्त राजेश्वरी बी ने शनिवार को गढ़वा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की गंदगी व अन्य खराब व्यवस्थाओं को देख कर सिविल सजर्न व अन्य चिकित्सकों के प्रति नाराजगी व्यक्त की. श्रीमती बी ने अस्पताल के शौचालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 4:41 AM
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार निरीक्षण किया
गढ़वा : उपायुक्त राजेश्वरी बी ने शनिवार को गढ़वा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की गंदगी व अन्य खराब व्यवस्थाओं को देख कर सिविल सजर्न व अन्य चिकित्सकों के प्रति नाराजगी व्यक्त की. श्रीमती बी ने अस्पताल के शौचालय में सफाई नहीं होने पर उसे तत्काल साफ करने व मरीजों के बेड की गंदी चादर बदलने को कहा.
उपायुक्त ने मेडिकल स्टोर में आगे शीशा लगाने का भी निर्देश दिया. अस्पताल के ओपीडी व भरती वार्ड का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने मरीजों का खास ख्याल रखने के निर्देश दिये. महिला वार्ड में मरीज के पहुंचे लोगों की भीड़ देख कर कहा कि इससे अन्य मरीजों को भी परेशानी होती है. अपने डय़ूटी से अनुपस्थित दंत चिकित्सक के बारे में उन्होंने जानकारी मांगी, जहां बताया गया कि वे छुट्टी पर हैं. उपायुक्त ने नये व पुराने दोनों अस्पताल का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उनके साथ सिविल सजर्न राणा जीतेंद्र प्रताप सिंह, डॉ एनके रजक, डॉ जेपी सिंह, डॉ कौशल सहगल आदि उपस्थित थे. अस्पताल के बाद उपायुक्त ने बालिका उवि व गोविंद उवि में चल रही मैट्रिक की परीक्षा का भी निरीक्षण किया. इस दौरान भी उन्होंने केंद्राधीक्षकों को कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version