नक्सल समस्या से निजात दिलायेंगे : एसपी
बीएचयू से बीटेक किया है आलोक ने गढ़वा में पदभार ग्रहण करनेवाले एसपी प्रियदर्शी आलोक बिहार के सहरसा के रहनेवाले हैं. उनके पिता डेहरी ऑन सोन में कार्यपालक अभियंता रह चुके हैं. प्राथमिक शिक्षा सहरसा में पूरी करने के बाद उन्होंने वहीं से वर्ष 1996 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. लेकिन इसके बाद […]
बीएचयू से बीटेक किया है आलोक ने
गढ़वा में पदभार ग्रहण करनेवाले एसपी प्रियदर्शी आलोक बिहार के सहरसा के रहनेवाले हैं. उनके पिता डेहरी ऑन सोन में कार्यपालक अभियंता रह चुके हैं. प्राथमिक शिक्षा सहरसा में पूरी करने के बाद उन्होंने वहीं से वर्ष 1996 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी.
लेकिन इसके बाद उन्होंने एक वर्ष का गैप कर वर्ष 1999 में इंटरमीडिएट की परीक्षा दी. उसके बाद उन्होंने 2003 में बनारस हिंदूविश्वविद्यालय से केमिकल्स इंजीनियरिंग में बी टेक किया. बी टेक करने के बाद उन्होंने इंफोसिस में कुछ दिनों तक कार्य किया. फिर तीन बार के प्रयास के बाद श्री आलोक का चयन आइपीएस में हुआ. इनकी पहली पोस्टिंग बोकारो में प्रशिक्षु के रूप में किया गया. उसके पश्चात चक्रधरपुर में एसडीपीओ के पद पर सेवा देने के बाद उनकी पोस्टिंग गढ़वा एसपी के रूप में हुई है.