ओके….यज्ञ से शांति कायम होती है : बबलू सिंह
23जीडब्ल्यूपीएच8-संत आत्मादास के साथ बबलू सिंहगढ़वा. बरडीहा प्रखंड के बरडीहा बाजार में श्रीशतचंडी महायज्ञ व मदभागवत कथा का आयोजन किया गया है. सात दिन तक चलनेवाले यज्ञ की सोमवार को कलश जल यात्रा निकाली गयी. यज्ञ संत श्रीआत्मादासजी महाराज की देखरेख में संपन्न होगा. कलश यात्रा में झारखंड नवनिर्माण मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष बबलू सिंह […]
23जीडब्ल्यूपीएच8-संत आत्मादास के साथ बबलू सिंहगढ़वा. बरडीहा प्रखंड के बरडीहा बाजार में श्रीशतचंडी महायज्ञ व मदभागवत कथा का आयोजन किया गया है. सात दिन तक चलनेवाले यज्ञ की सोमवार को कलश जल यात्रा निकाली गयी. यज्ञ संत श्रीआत्मादासजी महाराज की देखरेख में संपन्न होगा. कलश यात्रा में झारखंड नवनिर्माण मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष बबलू सिंह ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बरडीहा जैसे स्थान पर यज्ञ का आयोजन होना काफी शुभ है. उन्होंने कहा कि यज्ञ से शंाति का वातावरण तैयार होता है. इस अवसर पर राजनाथ प्रसाद, सुरेंद्र विश्वकर्मा, डॉ मनोज मेहता, राकेश विश्वकर्मा, उदय राम आदि उपस्थित थे.