ओके…19सदस्यीय टीम जयपुर रवाना
25 फरवरी से तीन मार्च तक जयपुर में आयोजित सातवीं जनजातीय संस्कृति अदान-प्रदान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी23जीडब्ल्यूपीएच11- जयपुर रवाना होते गढ़वा के प्रतिभागीगढ़वा. राजस्थान के जयपुर शहर में 25 फरवरी से तीन मार्च तक आयोजित सातवीं जनजातीय संस्कृति आदान-प्रदान कार्यक्रम मंे शामिल होने के लिए गढ़वा से सोमवार को 19 युवक व युवतियों को रवाना […]
25 फरवरी से तीन मार्च तक जयपुर में आयोजित सातवीं जनजातीय संस्कृति अदान-प्रदान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी23जीडब्ल्यूपीएच11- जयपुर रवाना होते गढ़वा के प्रतिभागीगढ़वा. राजस्थान के जयपुर शहर में 25 फरवरी से तीन मार्च तक आयोजित सातवीं जनजातीय संस्कृति आदान-प्रदान कार्यक्रम मंे शामिल होने के लिए गढ़वा से सोमवार को 19 युवक व युवतियों को रवाना किया गया. सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट रवींद्र प्रसाद ने कैंप में सभी का स्वागत के बाद विदा की. समाचार के अनुसार 25 फरवरी से तीन मार्च तक जयपुर में आयोजित भारत सरकार के जनजातीय संस्कृति आदान-प्रदान कार्यक्रम में जिले के सुदूर इलाके मदगड़ी, बिंदा, टोटकी, चेटकी व अन्य गांवों से आये 14 युवक व पांच युवतियांे को सीआरपीएफ व नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में भेजा गया है. वहां एक-दूसरे प्रदेश की संस्कृति का आदान-प्रदान कर जागरूकता हासिल करेंगे. इससे मिश्रित संस्कृति का आदान-प्रदान होगा. मौके पर उपस्थित कमांडेंट रवींद्र प्रसाद ने कहा कि उक्त लोग जयपुर में झारखंड की संस्कृति का छटा बिखेरेंगे व दूसरे प्रदेश की संस्कृति की जानकारी हासिल करेंगे. इससे गढ़वा जिले का नाम देश भर में रोशन होगा. उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जयपुर के लिए रवाना किया. इस मौके पर सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी संजीव रंजन, उप क मांडेंट उत्तम बनर्जी, सहायक कमांडेंट महेश कुमार, डॉ शंकर लाल चाहर, रामदेव प्रसाद, उदय कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.