खुशबू की टीम को विनर का खिताब

गढ़वा : गढ़वा शहर के मेन रोड निवासी प्रेमशंकर तिवारी की पुत्री खुशबू कुमारी ने 16 फरवरी से 18 फरवरी तक चंडीगढ़ में आयोजित 12वीं ऑल इंडिया इंटर जोनल कैरम चैंपियनशिप 2014-15 में विजेता में शामिल होने की उपलब्धि हासिल की है. इस मैच की शुरुआत खुशबू की इंस्टीच्यूशनल टीम को प्रथम नॉर्थ जोन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 12:43 AM
गढ़वा : गढ़वा शहर के मेन रोड निवासी प्रेमशंकर तिवारी की पुत्री खुशबू कुमारी ने 16 फरवरी से 18 फरवरी तक चंडीगढ़ में आयोजित 12वीं ऑल इंडिया इंटर जोनल कैरम चैंपियनशिप 2014-15 में विजेता में शामिल होने की उपलब्धि हासिल की है. इस मैच की शुरुआत खुशबू की इंस्टीच्यूशनल टीम को प्रथम नॉर्थ जोन से हुई थी.
जिसमें उसकी टीम ने 3-0 से विजय हासिल की थी. इसके बाद इस्ट जोन से उसकी टीम का मुकाबला हुआ. वहां भी उसकी टीम ने 3-0 से विजय हासिल की. इसके बाद फाइनल मैच साउथ जोन से हुआ, जहां उसकी टीम ने 3-0 से पराजित कर खिताब जीतने में सफलता पायी. इसके पूर्व खुशबू की टीम ने 20-23 जनवरी को कोलकाता में आयोजित 18वीं इंटर इंस्टीच्यूशनल कैरम चैंपियनशिप में भाग लिया था. इसमें उसकी टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था.
जबकि सिंगल मैच में खुशबू ने एक से आठ तक के बीच स्थान लाने में सफलता पायी थी. 12वीं ऑल इंडिया इंटर जोनल कै रम चैंपियनशिप में विजेता होने के बाद खुशबू को आगे के मैचों में भाग लेने के लिए दरवाजा खुल गया है. विदित हो कि खुशबू कुमारी इंडियन ऑयल की खिलाड़ी के रूप में भाग ले रही है. इसके लिए इंडियन ऑयल उसे 24 हजार रुपये का मानदेय देती है.
जब्त किये गये ट्रैक्टर पर विवाद उलझा
धुरकी(गढ़वा) : झारखंड की सीमा से जब्त किये गये खुटिया निवासी एकराम खान के ट्रैक्टर(यूपी64एम0983)का विवाद उलझ गया है. उक्त ट्रैक्टर को यूपी के सोनभद्र जनपद के विंढमगंज थाना के एसओ सर्वेश कुमार सिंह ने पिछले 15 फरवरी को जब्त किया है. जब्ती के बाद पुलिस ने गाड़ी के चालक को थाने से जमानत दे दी, लेकिन गाड़ी के मालिक व गाड़ी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया है. ट्रैक्टर मालिक के मुताबिक उसके ट्रैक्टर को झारखंड की सीमा के अंदर फे फ्सा गांव के पास उस समय यूपी पुलिस ने जब्त किया है, जब वह फे फ्सा नदी के बालू ढो रहा था.
लेकिन विंढमगंज के एसओ का कहना है कि उन्होंने यूपी की सीमा से ट्रैक्टर को जब्त किया है. उक्त ट्रैक्टर यूपी की सीमा में पड़नेवाले बरखोरहा जंगल से ट्रैक्टर लदा पकड़ा गया है. वे इसकी रिपोर्ट न्यायालय को भेज चुके हैं. इसके कारण विवाद उत्पन्न हो गया है. इधर इस संबंध में गढ़वा उत्तरी क्षेत्र के वनपाल नरेश कुमार ने कहा कि वे इस संबंध में जांच कर रिपोर्ट सत्यापित कर चुके हैं. झारखंड में नदी से बालू का उठाव वजिर्त नहीं है. इसलिए उन्होंने उसे कानूनी कार्रवाई से मुक्त करने को लिखे हैं. जरूरत पड़ने पर वे अपने अधिकारियों व यूपी पुलिस को इसकी रिपोर्ट दे सकते हैं.
बधाई दी
लातेहार. लातेहार के नव पदस्थापित उपायुक्त राय महिमापत रे को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश राम ने बधाई दी है. कहा कि श्री रे के कुशल निर्देशन में जिले का सर्वागीण विकास होगा.

Next Article

Exit mobile version