ओके …10 दिन से लापता है जुनैद
24 जीडब्लूपीएच 2-जुनैद की तसवीरगढ़वा. शहर के उंचरी मुहल्ला निवासी रेफजुद्दीन अंसारी का 15 वर्षीय पुत्र जुनैद अंसारी 15 फरवरी की सुबह से लापता है. इस संबंध में गढ़वा थाना में दर्ज कराये गये सनहा में कहा गया है कि जुनैद 15 फरवरी को घर से मदरसा में पढ़ने के लिए निकला था. इसके बाद […]
24 जीडब्लूपीएच 2-जुनैद की तसवीरगढ़वा. शहर के उंचरी मुहल्ला निवासी रेफजुद्दीन अंसारी का 15 वर्षीय पुत्र जुनैद अंसारी 15 फरवरी की सुबह से लापता है. इस संबंध में गढ़वा थाना में दर्ज कराये गये सनहा में कहा गया है कि जुनैद 15 फरवरी को घर से मदरसा में पढ़ने के लिए निकला था. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा. 16 फरवरी को पड़ोस के एक लड़के ने जुनैद को रेलवे स्टेशन पर देखा था. लेकिन जब परिजन उसे खोजने निकले, तो वह नहीं मिला. सभी रिश्तेदार एवं संभावित स्थानों पर खोजबीन के बाद भी जुनैद का पता नहीं चल पाया है. जुनैद के संबंध में पता चलने पर मोबाइल नंबर (09334972212/07091116299) पर सूचना देने की अपील की गयी है.