स्कूल आवंटन प्रक्रिया पूरी
गढ़वा. गढ़वा जिले के 129 नव नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के स्कूल आवंटन करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. बुधवार को सूची जारी कर देने की संभावनाएं हैं. सोमवार व मंगलवार को देर शाम तक सूची को पूर्ण करने की प्रक्रिया की जा रही थी. उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को 315 शिक्षकों को […]
गढ़वा. गढ़वा जिले के 129 नव नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के स्कूल आवंटन करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. बुधवार को सूची जारी कर देने की संभावनाएं हैं. सोमवार व मंगलवार को देर शाम तक सूची को पूर्ण करने की प्रक्रिया की जा रही थी. उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को 315 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया था. लेकिन इनमें से मात्र 129 ने ही योगदान दिया है. योगदान देनेवाले शिक्षक कन्या मवि गढ़वा में योगदान तिथि के बाद से प्रतिदिन हाजिरी लगा रहे हैं. करीब 25 दिन बाद उनके बीच स्कूल आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण होनेवाली है.