25 मामलों का निष्पादन

मेगा लोक अदालत शुरूगढ़वा. गढ़वा व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार से चार दिवसीय मेगा लोक अदालत की शुरुआत हुई. विधिक जागरूकता प्राधिकार के बैनर तले आयोजित इस मेगा लोक अदालत के लिए 10 बेंचों का गठन किया गया है. प्रथम दिन 10 बेंचों में से बंेच संख्या सात में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी गढ़वा के 16 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 7:03 PM

मेगा लोक अदालत शुरूगढ़वा. गढ़वा व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार से चार दिवसीय मेगा लोक अदालत की शुरुआत हुई. विधिक जागरूकता प्राधिकार के बैनर तले आयोजित इस मेगा लोक अदालत के लिए 10 बेंचों का गठन किया गया है. प्रथम दिन 10 बेंचों में से बंेच संख्या सात में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी गढ़वा के 16 मामले तथा बंेच संख्या नौ में दूरसंचार विभाग के नौ मामले का निष्पादन किया गया. इसमें 24850 रुपये राजस्व की भी प्राप्ति हुई. शेष आठ बेंचों में एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो सका. विदित हो कि चार दिवसीय लोक अदालत 28 फरवरी तक प्रतिदिन अपराह्न 3.30 बजे से 4.30 बजे तक रखा गया है. इसमें अधिक से अधिक समझौता योग्य मामलों का निष्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है. प्रथम दिन मेगा लोक अदालत के दौरान डीजे शिवबचन यादव, यशवंत कुमार शाही, कमल नयन पांडेय, सीजेएम ऋषिकेश कुमार, सिविल जज जूनियर डिवीजन मनोज कुमार प्रजापति, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एसएस गिरी, एसडीजेएम नईम अंसारी, अधिवक्ता आरके शुक्ला आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version