गढ़वा : ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, तीन घंटे जाम

मझिआंव(गढ़वा) : मझि आंव-गढ़वा मार्ग पर मंगलवार दोपहर खजूरी गांव के पास एक ट्रैक्टर से कुचल कर बबलू मेहता (16) की मौत हो गयी. वह खजूरी गांव के उमा मेहता का पुत्र था. पावरोटी बेच कर साइकिल से घर लौत रहा था. मेराल प्रखंड के पचफेड़ी गांव से टीटी कंपनी का ईंट लेकर जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 6:13 AM

मझिआंव(गढ़वा) : मझि आंव-गढ़वा मार्ग पर मंगलवार दोपहर खजूरी गांव के पास एक ट्रैक्टर से कुचल कर बबलू मेहता (16) की मौत हो गयी. वह खजूरी गांव के उमा मेहता का पुत्र था. पावरोटी बेच कर साइकिल से घर लौत रहा था. मेराल प्रखंड के पचफेड़ी गांव से टीटी कंपनी का ईंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर से दब कर उसकी मौत हो गयी.

आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ मझि आंव-गढ़वा मार्ग जाम कर दिया. करीब तीन घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन ठप रहा. ग्रामीण मृतक के आश्रित को 10 लाख रुपये मुआवजा व सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे थे. अपराह्न् करीब तीन बजे गढ़वा से एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्र पहुंचे. ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. एसडीओ ने मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपये का चेक देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को अनुबंध पर कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी देने का आश्वासन दिया. वहां मौजूद अंचलाधिकारी को पूरे मझिआंव अंचल में सड़क अथवा सरकारी भूमि पर से दो दिनों में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version