प्रखंड की सात पंचायत में बनेंगे 339 पीएम आवास

प्रखंड की सात पंचायत में बनेंगे 339 पीएम आवास

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 9:14 PM

प्रखंड की सभी सात पंचायतों में 339 प्रधानमंत्री आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रखंड समन्यवक सह ऑपरेटर अनूप कुमार ने बताया कि बलिगढ़ पंचायत में 55, केतार पंचायत में 39, लोहरगड़ा पंचायत में 65, मुकुन्दपुर पंचायत में 40, पचाडुमर पंचायत में 55, परसोडीह पंचयात में 40 व परतीकुशवानी पंचायत में 45 लाभुकों के लिए प्रधानमंत्री आवास बनाये जायेंगे. उन्होंने सूची में शामिल लाभुकों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन का रसीद, जॉब कार्ड की छायाप्रति को आवास योजना के प्रतिवेदन फार्म के साथ संलग्न कर संबंधित पंचायत सचिव के पास जमा करने को कहा है. बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना को गति देने के लिए पंचायत सहायक और आवास मित्र को लगाया गया है. ताकि लक्ष्य ससमय पूरा किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version