दुष्कर्म के विरोध में मझिआंव में प्रदर्शन
मझिआंव (गढ़वा) : कस्तूरबा विद्यालय की एक बालिका के साथ पिछले दिनों हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में सोमवार को आजसू ने जुलूस निकाला व प्रदर्शन किया. आजसू के विश्रमपुर विधानसभा प्रभारी युगल किशोर पाल के नेतृत्व में खजूरी के ग्रामीणों ने पांच सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया. ये सभी पांच किलोमीटर पैदल चल […]
मझिआंव (गढ़वा) : कस्तूरबा विद्यालय की एक बालिका के साथ पिछले दिनों हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में सोमवार को आजसू ने जुलूस निकाला व प्रदर्शन किया. आजसू के विश्रमपुर विधानसभा प्रभारी युगल किशोर पाल के नेतृत्व में खजूरी के ग्रामीणों ने पांच सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
ये सभी पांच किलोमीटर पैदल चल कर मझिआंव पहुंचे और मुख्य बाजार पथ तथा प्रखंड मोड़ होते हुए बस स्टैंड पहंचने के बाद यह जुलूस आमसभा में तब्दील हो गयी. आमसभा में विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पुलिस प्रशासन व शिक्षा विभाग मुख्य आरोपी को बचाने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय के छात्र के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के 20 दिन के बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय के छात्र को बहला–फुसला कर ले गये थे. उन्होंने विद्यालय की वार्डन पर कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर भी आक्रोश व्यक्त किया.
वक्ताओं ने आरोपी को गिरफ्तार कर तथा मामले की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन करने की मांग की. साथ ही वार्डन मंजु कुमारी व छात्र अंजु कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गयी.
पांच सूत्री मांग पत्र पुलिस अधीक्षक को प्रेषित किया गया है. इसके पूर्व जुलूस में छात्राओं को सुरक्षा देने, अपराधियों को गिरफ्तार करने संबंधी नारे लगाये जा रहे थे. सभा का संचालन अशोक पाल ने किया. इस मौके पर भोला मेहता, अखिलेश पाल, मुंद्रिका पाल, नंद किशोर राम, मूंगा विश्वकर्मा, अशोक साव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.