मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा
गढ़वा. मेराल के गोंदा पंचायत क ी मुखिया सुनीता देवी ने मुख्यमंत्री को आवेदन भेज कर पंचायत की 15 सूत्री मांगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. इसमें मुखिया ने गोंदा पंचायत को अकाल व भुखमरी की चपेट में होने के बावजूद तीन महीने से लाभुकों के बीच राशन नहीं वितरण होने की शिकायत […]
गढ़वा. मेराल के गोंदा पंचायत क ी मुखिया सुनीता देवी ने मुख्यमंत्री को आवेदन भेज कर पंचायत की 15 सूत्री मांगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. इसमें मुखिया ने गोंदा पंचायत को अकाल व भुखमरी की चपेट में होने के बावजूद तीन महीने से लाभुकों के बीच राशन नहीं वितरण होने की शिकायत करते हुए लाभुकों को अविलंब राशन दिलाने की मांंग की है. इसके अलावा मुखिया ने पंचायत के क ई अन्य समस्याओं को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है.