अधिक भाड़ा वसूलने पर कार्रवाई : एसपी
मझिआंव (गढ़वा). कुछ यात्री वाहनों द्वारा मझिआंव से गढ़वा तक का भाड़ा जबरन 25 रुपये वसूलने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मझिआंव थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए चंद्री निवासी राजा सत्य प्रकाश एवं हरिगोविंद तिवारी द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार […]
मझिआंव (गढ़वा). कुछ यात्री वाहनों द्वारा मझिआंव से गढ़वा तक का भाड़ा जबरन 25 रुपये वसूलने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मझिआंव थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए चंद्री निवासी राजा सत्य प्रकाश एवं हरिगोविंद तिवारी द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार को कमांडर जीप (जेएच 03 बी 5935) के मालिक द्वारा उनसे जबरन 25-25 रुपये किराया लिया गया. जबकि भाड़ा 20 रुपये है. भुक्तभोगियों ने बताया कि भाड़ा वसूलने वाले युवक ने खुद को रंगदार बताते हुए धमकी भी दी. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि अधिक किराया वसूलने वालों की पहचान की जा रही है, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.