पंचायत स्तर पर झाविमो की कमेटी बनेगी
गढ़वा. झारखंड विकास मोरचा के संगठन का पंचायत स्तर से मजबूतीकरण किया जा रहा है. पार्टी कार्यालय मंे आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व प्रत्याशी रामचंद्र केशरी व केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य हरिनंदन गिरी ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में 25 सदस्यीय टीम तैयार करनी है. इसके बाद पंचायत अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा. पंचायत के बाद […]
गढ़वा. झारखंड विकास मोरचा के संगठन का पंचायत स्तर से मजबूतीकरण किया जा रहा है. पार्टी कार्यालय मंे आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व प्रत्याशी रामचंद्र केशरी व केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य हरिनंदन गिरी ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में 25 सदस्यीय टीम तैयार करनी है. इसके बाद पंचायत अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा. पंचायत के बाद प्रखंड व उसके बाद जिला स्तर पर जिलाध्यक्ष का चुनाव होगा. 15 मार्च से यह अभियान प्रारंभ होगा, जिसे अप्रैल माह में पूर्ण कर लेना है. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में यह अभियान चलाया जा रहा है. अगली बार आम आदमी पार्टी की तरह झाविमो राज्य में बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. इस मौके पर सीताराम जायसवाल, दिनेश शर्मा आदि उपस्थित थे.