एसएचजी के बीच 26.50 लाख का ऋण वितरित
गढ़वा. गढ़वा जिले के 53 एसएचजी की महिलाओं के बीच बुधवार को 26.50 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया. प्रत्येक समूह को 50 हजार रुपये का ऋण दिया गया. इसको लेकर समाहारणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र भवन में एक कार्यक्र म का आयोजन किया गया. इसमें उपायुक्त राजेश्वरी बी ने गु्रप की महिलाओं के बीच […]
गढ़वा. गढ़वा जिले के 53 एसएचजी की महिलाओं के बीच बुधवार को 26.50 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया. प्रत्येक समूह को 50 हजार रुपये का ऋण दिया गया. इसको लेकर समाहारणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र भवन में एक कार्यक्र म का आयोजन किया गया. इसमें उपायुक्त राजेश्वरी बी ने गु्रप की महिलाओं के बीच ऋण का वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 165 समूहों बीच 82.50 लाख रुपये की परिक्रमी निधि बांटी जा चुकी है. इसे छह माह के अंदर गु्रप की महिलाओं को लौटा देना है. लौटाने के बाद उन्हें एक लाख का ऋण पुन: उपलब्ध कराया जायेगा. इस मौके पर वनांचल ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक अमरेंद्र सिन्हा, एलडीएम रंजीत सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, आरसेटी निदेशक कमल नयन, एपीओ सिया जानकी सिंह, मधुर पांडेय आदि उपस्थित थे.