व्यवसायी लूटकांड में एक अपराधी गिरफ्तार

भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के सिंदुरिया में सोमवार को व्यवसायी प्रमोद साव की दुकान में हुई लूटपाट की घटना का उदभेदन कर लिया गया है. इस संबंध में पुलिस ने अखिलेश पासवान नामक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक कट्टा एवं 12 बोर का दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2015 6:57 AM
भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के सिंदुरिया में सोमवार को व्यवसायी प्रमोद साव की दुकान में हुई लूटपाट की घटना का उदभेदन कर लिया गया है. इस संबंध में पुलिस ने अखिलेश पासवान नामक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक कट्टा एवं 12 बोर का दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
अपराधी की निशानदेही पर लूट का 2273 रुपये बरामद कर लिये गये हैं.भवनाथपुर में नगरउंटारी एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि एक अपराधी की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि शेष अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. इनमें दौलत बियार एवं सोएब अंसारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि लूटपाट के पूर्व सोमवार की शाम सभी अपराधियों ने टाउनशिप में एक महिला के घर मांस बना कर खाया और अरसली चले गये थे. वहां से लौटने पर उन्होंने व्यवसायी के दुकान को लूटा. इस अवसर पर पुलिस इंस्पेक्टर अजय सिंह, थाना प्रभारी संजीव तिवारी, अवर निरीक्षक बी मुंडा, अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version