पंचायत भवन से जेनरेटर चोरी
सगमा (गढ़वा). सगमा प्रखंड स्थित बीरबल पंचायत भवन से जेनरेटर चोरी कर ली गयी. सगमा जिप सदस्य नंदगोपाल यादव ने बताया कि 2013 में पंचायत भवन को 13 केवी का जेनरेटर उपलब्ध कराया गया था. होली के एक दिन पूर्व तीन मार्च को जब रोजगार सेवक चंद्रशेखर चौबे अपने कार्य के लिए पंचायत भवन गये, […]
सगमा (गढ़वा). सगमा प्रखंड स्थित बीरबल पंचायत भवन से जेनरेटर चोरी कर ली गयी. सगमा जिप सदस्य नंदगोपाल यादव ने बताया कि 2013 में पंचायत भवन को 13 केवी का जेनरेटर उपलब्ध कराया गया था. होली के एक दिन पूर्व तीन मार्च को जब रोजगार सेवक चंद्रशेखर चौबे अपने कार्य के लिए पंचायत भवन गये, तो उन्होंने देखा कि जेनरेटर गायब है. साथ ही ताला टूटा हुआ है. उन्होंने इसकी सूचना धुरकी थाना को दी. इसके बाद थाना प्रभारी ने निरीक्षण किया. मामले की छानबीन की जा रही है.