शराब भट्ठियां खुली रहीं

डंडई (गढ़वा). होली के मौके पर प्रतिबंध के बावजूद शराब दुकानें व भट्ठियां खुली रहीं. इस कारण से जगह-जगह पर लोग शराब के नशे में झूमते नजर आये. संभावित घटनाओं क ो लेकर पुलिस की ओर से चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इस मौके पर युवा जागृति क्लब की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 6:03 PM

डंडई (गढ़वा). होली के मौके पर प्रतिबंध के बावजूद शराब दुकानें व भट्ठियां खुली रहीं. इस कारण से जगह-जगह पर लोग शराब के नशे में झूमते नजर आये. संभावित घटनाओं क ो लेकर पुलिस की ओर से चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इस मौके पर युवा जागृति क्लब की ओर से वर-कन्या का जुलूस निकाला गया, जो शिव मंदिर से आंबेडकर चौक तक गया. इसमें वर का वेश अशोक सिंह व दुल्हन का वेश गोवर्द्धन ठाकुर ने निभायी.

Next Article

Exit mobile version