आग लगने से लाखों की क्षति
खरौंधी (गढ़वा). खरौंधी बाजार में रमेश जायसवाल के घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. समाचार के अनुसार गुरुवार की रात नौ बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गयी. इसके बाद घर से धुआं निकलते देख लोगों ने शोर मचाया. शोर सुन कर पहुंचे मकान […]
खरौंधी (गढ़वा). खरौंधी बाजार में रमेश जायसवाल के घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. समाचार के अनुसार गुरुवार की रात नौ बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गयी. इसके बाद घर से धुआं निकलते देख लोगों ने शोर मचाया. शोर सुन कर पहुंचे मकान मालिक रमेश जायसवाल व बाजार के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरा घर जल चुका था. लेकिन घर से सटे अन्य दुकानों को इसकी चपेट में आने से बचा लिया गया. बताया गया कि इस घटना में 60 हजार रुपये नकद, एक लाख रुपये का रिचार्ज कूपन, फ्रिज, कूलर, अलमीरा, गहना, लैपटॉप आदि जल गये हैं. घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी व पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने पीडि़त परिवार से मुलाकात की तथा मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए इसमें सहयोग का आश्वासन दिया.