सर्वेश्वरी समूह का स्थापना दिवस मना
गढ़वा. सर्वेश्वरी समूह ने मरहठिया शाखा में पांच मार्च को स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर चिकित्सा शिविर लगाया गया. इसमें लगभग 4000 मरीजों का जांच कर नि:शुल्क दवा दी गयी. शिविर में होम्योपैथ, एलोपैथ व आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने सभी का इलाज किया. शिविर में वनांचल डेंटल कॉलेज, झारखंड के चिकित्सकों के […]
गढ़वा. सर्वेश्वरी समूह ने मरहठिया शाखा में पांच मार्च को स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर चिकित्सा शिविर लगाया गया. इसमें लगभग 4000 मरीजों का जांच कर नि:शुल्क दवा दी गयी. शिविर में होम्योपैथ, एलोपैथ व आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने सभी का इलाज किया. शिविर में वनांचल डेंटल कॉलेज, झारखंड के चिकित्सकों के अलावा शहर के डॉ जेपी सिंह, डॉ नीतू सिंह, डॉ निशांत सिंह, डॉ विजय भारती, डॉ दिनेश सिंह, डॉ विरेन्द्र तिवारी, डॉ संजय आदि लोगों ने सक्रिय सहयोग किया. इसके पूर्व प्रात: छ बजे प्रभात फेरी निकाली गयी, जो शाखा से निकल कर गढ़वा शहर का भ्रमण करते हुए पुन: शाखा में जाकर समाप्त हो गया. कार्यक्रम क ो सफल बनाने में रवीन्द्र द्बिवेदी, सुरेंद्र तिवारी, लता वर्मा, राजन सिन्हा, जयप्रकाश नारायण, अंकेश नारायण, निर्मला सिन्हा आदि ने सराहनीय योगदान दिया.