profilePicture

2….अधिकार के प्रति सजग रहें महिलाएं : अर्चना

महिला दिवस पर महिला आजसू ने फल बांटे8जीडब्लूपीएच2-मरीजों के बीच फल वितरित करती आजसू नेत्री अर्चना प्रकाश व अन्यगढ़वा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गढ़वा जिला आजसू पार्टी के महिला नेत्री अर्चना प्रकाश के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने रविवार को सदर अस्पताल परिसर में मरीजों के बीच फल वितरण किया. इसके पश्चात पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 6:02 PM

महिला दिवस पर महिला आजसू ने फल बांटे8जीडब्लूपीएच2-मरीजों के बीच फल वितरित करती आजसू नेत्री अर्चना प्रकाश व अन्यगढ़वा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गढ़वा जिला आजसू पार्टी के महिला नेत्री अर्चना प्रकाश के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने रविवार को सदर अस्पताल परिसर में मरीजों के बीच फल वितरण किया. इसके पश्चात पार्टी के नवादा स्थित पार्टी कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर अर्चना प्रकाश ने कहा कि महिला दिवस के माध्यम से आजसू महिलाओं में जागरूकता के साथ-साथ राजनीतिक चेतना पैदा करना चाहती है, ताकि महिलाएं अपने हक व अधिकार के प्रति सजग रहें. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अब तक सिर्फ हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है, जबकि इन्हें स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ पूर्ण अधिकार देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज भी महिलाओं का एक बड़ा तबका रुढ़ीवादी परंपराओं से जकड़ी हुई है, इसे तोड़ना होगा. महिलाओं की शिक्षा पर सरकार का ध्यान केंद्रित करना होगा. क्योंकि जब तक महिलाएं पढ़ेंगी नहीं, तब तक उनका सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता. अनिता देवी ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर आजसू के चिंता देवी, वंदना कुमारी, रीता देवी, सुनीता देवी, निर्मला देवी, समरून बीबी, ज्वालामुखी देवी, कमला देवी, एएनएम सविता सिन्हा, बरखा कुमारी, ज्योति, शीला सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version