तीन दुकानों में आग लगी

8जीडब्लूपीएच13-इस प्रकार लगी थी दुकान में आगरंका(गढ़वा). स्थानीय गढ़ फाटक के पास शनिवार की शाम तीन दुकानों में आग लग गयी. इनमें सुजीत मालाकार का फूल दुकान, अंडा दुकान व एक साइकिल दुकान शामिल है. इस अगलगी में करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जलने के अनुमान है. घटना के संबंध में बताया गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 6:02 PM

8जीडब्लूपीएच13-इस प्रकार लगी थी दुकान में आगरंका(गढ़वा). स्थानीय गढ़ फाटक के पास शनिवार की शाम तीन दुकानों में आग लग गयी. इनमें सुजीत मालाकार का फूल दुकान, अंडा दुकान व एक साइकिल दुकान शामिल है. इस अगलगी में करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जलने के अनुमान है. घटना के संबंध में बताया गया कि सुजीत मालाकार ने दुकान में अगरबत्ती जला कर रखा था, उसी से आग लग गयी. ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया.

Next Article

Exit mobile version