बस स्टैंड ने तेनार को हराया
मेराल (गढ़वा). भीके एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से मेराल उवि के मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को तेनार व बस स्टैंड के बीच प्रतियोगिता हुई. इसमें मेराल बस स्टैंड की टीम विजयी हुई. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोलू कुमार को दिया गया. इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से […]
मेराल (गढ़वा). भीके एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से मेराल उवि के मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को तेनार व बस स्टैंड के बीच प्रतियोगिता हुई. इसमें मेराल बस स्टैंड की टीम विजयी हुई. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोलू कुमार को दिया गया. इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से बंपर लॉटरी निकाली गयी. जिसमें बिशुनपुरा के दवनकारा निवासी प्रकाश कुमार को टेंपो दिया गया. इस मौके पर झामुमो नेता फरीद खां, विजय कुमार साह, अनुज प्रसाद, फारू ख हसन, रहमत अली, विकास कुमार, त्रिपुरारी यादव आदि उपस्थित थे.