ेेपेड़ पर झूलता शव मिला
केतार (गढ़वा). केतार थाना क्षेत्र के लामी पहाड़ स्थित पिपरा पानी जंगल से एक व्यक्ति का पेड़ में झूलता शव बरामद किया गया है. उसकी पहचान बनखेता निवासी विनोद सिंह (37 वर्ष) के रूप में की गयी है. उसके पिता रामशरण सिंह ने केतार थाना में शव की शिनाख्त की. उन्होंने बताया कि उनके पुत्र […]
केतार (गढ़वा). केतार थाना क्षेत्र के लामी पहाड़ स्थित पिपरा पानी जंगल से एक व्यक्ति का पेड़ में झूलता शव बरामद किया गया है. उसकी पहचान बनखेता निवासी विनोद सिंह (37 वर्ष) के रूप में की गयी है. उसके पिता रामशरण सिंह ने केतार थाना में शव की शिनाख्त की. उन्होंने बताया कि उनके पुत्र का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था. पत्नी मालती देवी ने भी किसी से झगड़ा होने का संदेह व्यक्त नहीं किया है. उसने बताया कि होली के सुबह ही वे घर से निकले थे. इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है.