घाघरा की चूना-पत्थर खदान आज से बंद
168 टोकनधारी मजदूर हो जायेंगे बेरोजगार गढ़वा : गढ़वा जिले के भवनाथपुर के घाघरा स्थित सेल आरएमडी का चूना–पत्थर खदान 41 साल बाद गुरुवार को बंद हो जायेगा. इससे 168 टोकनधारी मजदूरों के समक्ष रोजी–रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. जानकारी के मुताबिक चूना–पत्थर खनन की कार्य अवधि गुरुवार को खत्म हो रही है. इसका […]
168 टोकनधारी मजदूर हो जायेंगे बेरोजगार
गढ़वा : गढ़वा जिले के भवनाथपुर के घाघरा स्थित सेल आरएमडी का चूना–पत्थर खदान 41 साल बाद गुरुवार को बंद हो जायेगा. इससे 168 टोकनधारी मजदूरों के समक्ष रोजी–रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. जानकारी के मुताबिक चूना–पत्थर खनन की कार्य अवधि गुरुवार को खत्म हो रही है.
इसका पुन: विस्तार नहीं मिला है. वर्ष 1972 में बोकारो स्टील प्लांट के आरएमडी ने इसे शुरू किया था. बताया जाता है कि, चूना–पत्थर खदान का टेंडर 14 अगस्त 2011 से 14 अगस्त 2013 की अवधि तक हुआ था. दो वर्षो में 1.20 लाख मीट्रिक टन पत्थर उत्खनन व डिस्पैच का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. लक्ष्य पूरा हो गया. वन विभाग सहित अन्य का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने से इसके कार्य अवधि का विस्तार नहीं मिला.
कल से बेमियादी घेराव
इंटक यूनियन के संयुक्त महामंत्री प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि खदान बंद होने के बाद प्रबंधन के खिलाफ 16 अगस्त से प्रशासनिक भवन का अनिश्चितकालीन घेराव किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रबंधन की मंशा को किसी हाल में पूरा नहीं होने देंगे.