179 लोगों ने दीक्षा ली
भवनाथपुर(गढ़वा). बिहार के जहानाबाद से आये ऋत्विक शैलेंद्र कुमार शर्मा ने भवनाथपुर व केतार प्रखंड के कई गांव में ठाकुर अनुकूलचंद्र का प्रचार-प्रसार किया व भ्रमण कर सतनाम प्रदान किया. श्री शर्मा ने 179 लोगों को ठाकुर अनुकूलचंद की दीक्षा दिलायी. इनमें बांसडीह में 56, मकरी में 110 व करमाही में 13 लोगों को दीक्षा […]
भवनाथपुर(गढ़वा). बिहार के जहानाबाद से आये ऋत्विक शैलेंद्र कुमार शर्मा ने भवनाथपुर व केतार प्रखंड के कई गांव में ठाकुर अनुकूलचंद्र का प्रचार-प्रसार किया व भ्रमण कर सतनाम प्रदान किया. श्री शर्मा ने 179 लोगों को ठाकुर अनुकूलचंद की दीक्षा दिलायी. इनमें बांसडीह में 56, मकरी में 110 व करमाही में 13 लोगों को दीक्षा दिलायी गयी. दीक्षा लेनेवाले सभी लोगों को ठाकुर जी के बताये मार्ग पर चलने का का आह्वान श्री शर्मा ने किया.