जवान ने गर्भवती पत्नी को पीटा, घायल
दहेज प्रताड़ना का आरोप मझिआंव (गढ़वा). मझि आंव थाना क्षेत्र के करूई भागोडीह निवासी सीआइएसएफ के जवान सुशील कुमार ने अपनी गर्भवती पत्नी प्रिया देवी को पीट कर घायल कर दिया. उसे रेफरल अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस संबंध घायल प्रिया […]
दहेज प्रताड़ना का आरोप
मझिआंव (गढ़वा). मझि आंव थाना क्षेत्र के करूई भागोडीह निवासी सीआइएसएफ के जवान सुशील कुमार ने अपनी गर्भवती पत्नी प्रिया देवी को पीट कर घायल कर दिया. उसे रेफरल अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
इस संबंध घायल प्रिया ने बताया कि उसकी पिटाई पति, सास, ननद व देवर ने की है. उसने बताया कि कम दहेज लाने का आरोप लगा कर उसके पति हमेशा प्रताड़ित करते रहते हैं. इधर प्रिया के पिता खजुरी गांव निवासी बैजनाथ राम ने बताया कि मई 2014 में उन्होंने उचित दहेज देकर अपनी पुत्री की शादी की थी. लेकिन उसके दामाद दहेज का बहाना बना कर मारपीट करते रहते हैं. इसके लिए आठ मार्च को भागोडीह में पंचायत हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट नहीं करने का आश्वासन दिया था. लेकिन रविवार की रात्रि में उनकी पुत्री के साथ पुन: मारपीट की गयी. इसकी सूचना मझि आंव थाने को दे दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.