profilePicture

14 लोगों ने नामांकन किया

साख समिति चुनावभवनाथपुर (गढ़वा). भवनाथपुर स्थित बोकारो इस्पात कर्मचारी सहाकारिता साख समिति में 20 मार्च को होने वाले सात सदस्यों के चुनाव को लेकर 14 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. सहायक निबंधक सह सहकारिता पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह की उपस्थिति में नामांकन किया गया. सात सदस्यों के लिए सामान्य वर्ग में तीन, पिछड़ी जाति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:03 PM

साख समिति चुनावभवनाथपुर (गढ़वा). भवनाथपुर स्थित बोकारो इस्पात कर्मचारी सहाकारिता साख समिति में 20 मार्च को होने वाले सात सदस्यों के चुनाव को लेकर 14 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. सहायक निबंधक सह सहकारिता पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह की उपस्थिति में नामांकन किया गया. सात सदस्यों के लिए सामान्य वर्ग में तीन, पिछड़ी जाति से एक, महिला से एक, अनुसूचित जाति व जनजाति से एक-एक सीट निर्धारित है. बताते चलें कि यह चुनाव दो वर्ष के लिए होता है. लेकिन इस बार समय से पूर्व चुनाव कराया जा रहा है. पिछला चुनाव 20 दिसंबर 2013 को संपन्न हुआ था, जिसमें राजदेव प्रसाद का नामांकन रद्द कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने संयुक्त निबंधक सहयोग समिति दक्षिणी छोटानागपुर न्यायालय में विवाद संख्या 3 / 14 दर्ज कराया था. बाद में 25 जुलाई 2014 को न्यायालय द्वारा समिति को भंग कर दिया गया था. इसके बाद अब चुनाव कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version