जंगलों से पत्थरों का उत्खनन जारी

डंडई (गढ़वा). डंडई प्रखंड के उत्तरी वन क्षेत्र के लावादोनी व सुअरजंघा जंगल से पत्थर माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर पत्थरों का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इससे एक ओर वनों का अस्तित्व समाप्त हो रहा है, तो दूसरी ओर खनन विभाग को राजस्व की हानि हो रही है. इसके अलावा लकड़ी माफियाओं द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:03 PM

डंडई (गढ़वा). डंडई प्रखंड के उत्तरी वन क्षेत्र के लावादोनी व सुअरजंघा जंगल से पत्थर माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर पत्थरों का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इससे एक ओर वनों का अस्तित्व समाप्त हो रहा है, तो दूसरी ओर खनन विभाग को राजस्व की हानि हो रही है. इसके अलावा लकड़ी माफियाओं द्वारा जंगलों का सफाया भी किया जा रहा है. इससे पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इससे संबंधित वन पदाधिकारी व स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बने हुए हैं. समाचार के अनुसार चिनिया प्रखंड से सटे लावादोनी के भुलवाखोह पहाड़ व सुअरजंघा जंगल, नवडीहा पहाड़ से पत्थरों का अवैध उत्खनन व वनों की कटाई की जा रही है. बताया जाता है कि इन क्षेत्रों से प्रतिदिन 100 टन पत्थरों का उत्खनन किया जा रहा है. इसमें ट्रैक्टर मालिक को प्रति ट्रिप 800 रुपये तथा पत्थरों को तोड़ने व लोड करने वाले मजदूरों क ो 500 रुपये दिया जाता है. इस संबंध में डीएफओ ने कहा उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version