छह सूत्री मांगों को लेकर डाककर्मियों की हड़ताल जारी

गढ़वा. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ के जिला इकाई ने छह सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है. बुधवार को हड़ताल के दूसरे दिन भी काम काज ठप रहा. डाक कर्मियों ने छह सूत्री मांगों में उच्च न्यायालय क ी अध्यक्षता में ग्रामीण डाक सेवा के लिए कि ये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 7:03 PM

गढ़वा. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ के जिला इकाई ने छह सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है. बुधवार को हड़ताल के दूसरे दिन भी काम काज ठप रहा. डाक कर्मियों ने छह सूत्री मांगों में उच्च न्यायालय क ी अध्यक्षता में ग्रामीण डाक सेवा के लिए कि ये गये समझौते को लागू करने, ग्रामीण डाक सेवकों को स्थायी करने, पोस्टमैन व ग्रुप डी के नियुक्ति नियमों को बंद करके 1989 के नियुक्ति नियमों को लागू करने, ग्रामीण डाक सेवकों की अनुकंपा नियुक्ति में लाये प्वाइंट सिस्टम को बंद करने, कैश कन्वेस का एलाउंस बढ़ाने व नकदी की रकम 20 हजार से घटा कर 5000 करने तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने की मांग शामिल है. हड़ताल में शामिल ग्रामीण डाककर्मियों में अरविंद तिवारी, युगेश्वर बैठा, रणविजय सिंह, अविनाश तिवारी, आनंद प्रसाद, अली मुहम्मद, सच्चिदानंद तिवारी, ओंकारनाथ तिवारी, मुंद्रिका राम, युवराज ठाकुर, रामजन्म प्रजापति, सुनील तिवारी, चिंताहरण तिवारी, मो अख्तर, मो आरिफ खां, भरत राम, अश्विनी सिंह, अंतु तिवारी, सरस्वती कुंवर, रामेश्वर तिवारी आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version