फरर्जीवारे की जांच की मांग
गढ़वा. मझिआंव थाना क्षेत्र के दवनकारा गांव निवासी आशीष कुमार दुबे ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को एक ज्ञापन देकर आंगनबाड़ी सेविका पर फरजीवारे का आरोप लगाया है. सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि दवनकारा आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत सेविका रिता देवी द्वारा अपने चयन के दौरान समर्पित कि ये गये कागजात फर्जी है. […]
गढ़वा. मझिआंव थाना क्षेत्र के दवनकारा गांव निवासी आशीष कुमार दुबे ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को एक ज्ञापन देकर आंगनबाड़ी सेविका पर फरजीवारे का आरोप लगाया है. सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि दवनकारा आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत सेविका रिता देवी द्वारा अपने चयन के दौरान समर्पित कि ये गये कागजात फर्जी है. उन्होंने कहा है कि रीता देवी का वास्तविक नाम सविता देवी है. वह उमाशंकर यादव की पत्नी है. उन्होंने कहा है कि आंगनबाड़ी सेविका के चयन के दौरान सविता देवी ने स्वयं को रिता देवी उल्लेखित किया है तथा इसी नाम से शैक्षणिक व अन्य दस्तावेज समर्पित किया है. जबकि वास्तविकता में नियुक्ति के लिए जमा किये गये कागजातों में मौजूद रीता देवी व वर्तमान में कार्यरत कथित रीता देवी दोनों अलग-अलग हैं. उन्होंने मामले में जांच कर न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है.