ट्रक पेड़ से टकरायी, चालक घायल
गढ़वा. गढ़वा-मुड़ीसेमर एनएच-75 मार्ग पर कचहरी के समीप मंगलवार की रात एक ट्रक पेड़ से टकरा गयी. इससे चालक समशेर अली घायल हो गया. जानकारी के अनुसार समशेर दिल्ली से ट्रक में सामान लाद कर गढ़वा आ रहा था. इसी बीच क चहरी के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. घायल चालक […]
गढ़वा. गढ़वा-मुड़ीसेमर एनएच-75 मार्ग पर कचहरी के समीप मंगलवार की रात एक ट्रक पेड़ से टकरा गयी. इससे चालक समशेर अली घायल हो गया. जानकारी के अनुसार समशेर दिल्ली से ट्रक में सामान लाद कर गढ़वा आ रहा था. इसी बीच क चहरी के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया है.