स्वावलंबी बने महिलाएं : सुषमा

मेराल (गढ़वा) : एकल नारी सशक्ति संगठन की ओर से मेराल प्रखंड में महिलाओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की गयी. इस मौके पर महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया. मुख्य रूप से महिलाओं को पशु पालन एवं कृषि अपनाकर स्वरोजगार अपनाने को कहा गया. इस मौके पर टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 1:02 AM
मेराल (गढ़वा) : एकल नारी सशक्ति संगठन की ओर से मेराल प्रखंड में महिलाओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की गयी. इस मौके पर महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया. मुख्य रूप से महिलाओं को पशु पालन एवं कृषि अपनाकर स्वरोजगार अपनाने को कहा गया.
इस मौके पर टीम लीडर सुषमा मांगलिक ने महिलाओं को बताया कि वे कैसे कम समय और कम लागत में रोजगार से जुड़ सकती हैं. कार्यक्रम का संचालन सीमा कुंवर ने किया. इस अवसर पर मंजू कुंवर, सलमा बीबी, प्रेमनी कुंवर, सुशीला कुंवर, नसीमा बीबी, पार्वती कुं वर, मूर्ति कुंवर, अकली बीबी, नूरजहां बीबी, सुब्रतन बीबी, बसमतिया कुंवर, फातिमा बीबी, बुधनी कुंवर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version