भानु जेल में रहें या बाहर, विकास नहीं रुकेगा : भगत

सगमा(गढ़वा) : भानु प्रताप शाही जेल में रहें अथवा बाहर, भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पांच वर्ष बाद विकास की पहिया तेज गति से दौड़ना शुरू कर दिया है. विरोधी इसे रोकने की कोशिश करेंगे, तो जनता के सहयोग से नौसंमो इसे कुचल डालेगा. उक्त बातें नौसंमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानंद यादव ने सगमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 1:05 AM
सगमा(गढ़वा) : भानु प्रताप शाही जेल में रहें अथवा बाहर, भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पांच वर्ष बाद विकास की पहिया तेज गति से दौड़ना शुरू कर दिया है. विरोधी इसे रोकने की कोशिश करेंगे, तो जनता के सहयोग से नौसंमो इसे कुचल डालेगा.
उक्त बातें नौसंमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानंद यादव ने सगमा प्रखंड के बीरबल गांव में 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले उत्क्रमित उवि भवन के शिलान्यास समारोह में कही. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भानु ने कहा मवि से उवि उनके कार्यकाल में 2005 में हुआ था, जिसमें अभी तक एक भी शिक्षक की बहाली नहीं हो पायी है. न ही अभी तक भवन का निर्माण हुआ. वे जीतेंगे तो सबसे पहले विद्यालय भवन बनवा कर शिक्षक की नियुक्ति करायेंगे.
उनका एक वादा आज पूरा हुआ. उन्होंने कहा कि श्री शाही को एक साजिश के तहत जेल में रखा गया है. उन पर लगे सभी कानूनी आरोप समाप्त हो चुके हैं. शीघ्र ही वे जेल से छूट कर जनता के बीच आयेंगे. महमूद आलम ने भी लोगों को संबोधित किया. कार्यक्रम को प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव, धर्मजीत यादव, कामेश्वर प्रसाद, कृष्ण कुमार व हनुमंत यादव ने भी संबोधित किया. इस मौके पर राजेश बैठा, रामजन्म गुप्ता, तन्मय जायसवाल, सोनू जायसवाल, संतोष प्रजापति, प्रदीप ठाकुर, अजय राम सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन राजू प्रसाद गुप्ता ने किया.

Next Article

Exit mobile version